नोटबंदी के बाद स्टार्टअप कारोबार में गिरावट : सर्वेक्षण

स्टार्टअप कारोबारनई दिल्ली| नोटबंदी के बाद से ही बड़ी संख्या में स्टार्टअप कारोबार प्रभावित हुए हैं। लोकल सर्किल सिटिजन एंगेजमेंट प्लेटफार्म के सर्वेक्षण के मुताबिक, “नोटबंदी के कारण तमाम सारे स्टार्टअप और छोटे व घरेलू उद्यम फंडिंग और विस्तार योजना में मंदी का अनुभव कर रहे हैं।”

स्टार्टअप कारोबार में गिरावट

इस सर्वेक्षण में देश भर के 30,000 से ज्यादा स्टार्टअप को शामिल किया गया। कुछ का कहना था कि उनके उपभोक्ता पुराने नोट से भुगतान कर रहे हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, “28 फीसदी स्टार्टअप ने कहा कि कारोबार प्रभावित हुआ है। 33 फीसदी ने कहा कि उन पर कोई असर नहीं हुआ है। 14 फीसदी ने कहा कि भुगतान बेहतर हुआ है और 25 फीसदी के खाते भुगतान प्राप्त करने में समर्थ नहीं थे।”

सर्वेक्षण में कहा गया है कि 34 फीसदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद से ग्राहक लेन-देन प्रवाह बाधित हुआ है। 21 फीसदी ने कहा कि कोई असर नहीं हुआ है। 13 फीसदी ने कहा कि ग्राहक लेन-देन प्रवाह में वृद्धि हुई है, जबकि 33 फीसदी ने कहा कि उनके कारोबार में ग्राहकों से लेन-देन नहीं किया जाता।

वहीं, इस सर्वेक्षण में 86 फीसदी स्टार्टअप ने माना कि नोटबंदी से उनके कारोबार पर लंबे समय में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

LIVE TV