फिल्म ठाकरे के निर्देशक ने बीच में छोड़ी स्क्रीनिंग…

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बाला साहेब ठाकरे पर बनी बायोपिक फिल्म ठाकरे चर्चा में है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म एक बार फिर से विवादों में है. खबर है कि फिल्म के निर्देशक अभिजीत पानसे फिल्म की टीम से नाराज हैं.

 फिल्म ठाकरे के निर्देशक ने बीच में ही छोड़ी स्क्रीनिंग, जाने कारण

खबर है कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान वह स्क्रीनिंग में शामिल हुए. लेकिन फिर वह स्क्रीनिंग से बीच से ही निकल गये. सूत्रों के अनुसार खबर है कि उनको और उनके परिवार को बैठने के लिऐ जगह नहीं दी गयी थी और फिल्म भी उनकी स्क्रीनिंग स्थल पर पहुंचने से पहले ही शुरू हो गयी थी.

 फिल्म ठाकरे के निर्देशक ने बीच में ही छोड़ी स्क्रीनिंग, जाने कारण

इस बात से अभिजीत बहुत नाराज हैं और इस वजह से उन्होंने स्क्रीनिंग से बाहर ही जाने का निर्णय लिया. लेकिन फिल्म के निर्माता संजय राउत इस पर अलग ही बात कह रहे हैं.

 फिल्म ठाकरे के निर्देशक ने बीच में ही छोड़ी स्क्रीनिंग, जाने कारण

इस बारे में फिल्म के निर्माता संजय राउत का कहना है कि ये किसने कहा कि अभिजीत नाराज हैं. मैंने डायरेक्टर अपॉइंट किया है. मुझे पता है कि अंदर हमारे लिए भी जगह नहीं है. 500 लोग बाहर खड़े थे. मैं निर्माता हूं. मैं तय करूंगा कि क्या करना है.

महिला क्रिकेट : भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रनों पर किया ढेर

वहीं फिल्म को लेकर मनसे और शिवसेना के बीच भी खींचातानी साफ नजर आ रही है. चूंकि यह फिल्म शिवसेना के एमपी और सामना के संपादक संजय राउत की है. जबकि फिल्म मनसे लीडर अभिजीत पान से ने बनाई है.

मनसे ने बुधवार को दादर के शिवसेना भवन के बाहर फिल्म का एक पोस्टर लगाया है और सिर्फ अभिजीत को फिल्म के लिए बधाई दी है. बैनर मनसे के उपध्यक्ष अमेय खोपकर ने यह बैनर जारी करवाया है.

इस बारे में मनसे लीडर्स का कहना है कि निर्देशक के अलावा अभिजीत को और कोई भी क्रेडिट नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि इसमें उनके अलावा और किसी को भी मेंशन नहीं किया गया है. इसलिए वह अभिजीत को उनका डयू क्रेडिट दे रहे हैं.बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

LIVE TV