भारत में लॉन्च हुई ये शानदार कार, कम कीमत पर फीचर्स ज्यादा

स्कोडानई दिल्ली। स्कोडा ने रैपिड के नए वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बार रैपिड में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। नई रैपिड तीन वेरिएंट- एक्टिव, एंबिशन और स्टाइल में उपलब्ध होगी। स्कोडा रैपिड को भारत में सबसे पहले साल 2011 में लॉन्च किया गया था। कार के इंजन और फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं।

स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, मिररलिंक टचस्क्रीन फोटेनमेंट सिस्टम, ऑक्स, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में एबीएस और डुअल-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

स्कोडाकार के इंजन में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नई रैपिड में 1.5-लीटर TDI डीज़ल इंजन लगा है जो मौजूदा मॉडल से 5 बीएचपी ज्यादा पावर यानि 108 बीएचपी का पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनु्अल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कार में 1.6-लीटर MPI, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 103 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

स्कोडा के दावों के मुताबिक, रैपिड का पेट्रोल वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन में 15.41 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 14.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं कार का डीज़ल वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.13 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 21.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

स्कोडा रैपिड के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.27 लाख रुपये से लेकर 11.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और डीज़ल वर्जन की कीमत 9.48 लाख रुपये से लेकर 12.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है।

 

 

LIVE TV