स्कोडा ऑटो ने पेश की नई ओक्टाविया आरएस 245, कीमत इतनी आकर्षक

स्कोडा ऑटो ने अपना नया ओक्टाविया आरएस 245 मॉडल मार्केट में पेश किया है। जिसकी कीमत 35.99 लाख रुपए है। इस वाहन की बिक्री भी शुरू हो चुकी है. साथ ही इस मॉडल की आनलाइन बुकिंगद भी शुरू हो गई है।

स्कोडा ऑटो

ओक्टाविया आरएस 245 में दो लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो सात स्पीड के आटोमैटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.6 सेकंड में पकड़ सकती है. इलेक्ट्रॉनिक रूप से इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

अदरक से बनी इन कुकीज़ का नहीं है कोई जोड़, जब मन हो तब बनाए!

फोर्ड इंडिया ने अपनी प्रीमियम एसयूवी एंडेवर का 2020 संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 29.55 लाख रुपये से शुरू है. भारत चरण-छह उत्सर्जन (बीएस-6) उत्सर्जन मानक वाली इस एंडेवर में 2.0 लीटर का इकोब्लू इंजन लगा है. कंपनी ने बयान में कहा है कि 2020 एंडेवर की शुरुआती कीमत 30 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी. उसके बाद इसकी कीमतों में 70,000 रुपये का इजाफा होगा. कंपनी ने कहा कि इस शुरुआती कीमत का लाभ उन सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 30 अप्रैल तक अपनी कार बुक कराएंगे.

LIVE TV