स्कॉर्पियन लीक के हर पहलू पर बरती जा रही सावधानी : पर्रिकर

manohar-parrikar1-580x3951-580x394पणजी| रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि स्कॉर्पियन लीक मामले में पनडुब्बियों के निर्माण से संबंधित सूचनाओं के विषय में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिसे पिछले माह एक आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र द्वारा कथित रूप से लीक की गई है।

स्कॉर्पियन लीक मामला

यहां से 35 किलोमीटर दूर वास्को शहर में भारतीय तट रक्षक बल के एक अपतटीय गश्ती जहाज ‘सारथी’ के जलावतरण समारोह से इतर रक्षामंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “हम समझते हैं कि उनकी ओर से लीक का दावा किए जाने वाली हर पहलू के संबंध में एहतियात बरते जा रहे हैं। मैं आपको नहीं बता सकता हूं कि किस तरह की सावधानी मैं बरतूंगा। मैं केवल आपको यह कह सकता हूं कि आश्वस्त रहें, हमने सभी तरह के एहतियती कदम उठाए हैं।”

पर्रिकर ने यह भी कहा कि फ्रांस की हथियार निर्माता कंपनी डीसीएनएस भारतीय नौसेना के लिए छह स्कॉर्पियन पनडुब्बियां बना रही है, जिससे संबंधित विवरण लीक हुए हैं। ये विवरण 22,000 पृष्ठ के हैं जो नौ सेना क्षेत्र में लीक नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा, “साझीदार कंपनी ने अपने स्तर से सूचनाएं लीक की हैं, न कि नौसेना क्षेत्र में लीक हुई है।”

LIVE TV