स्कूल परिसर में खेल रही छात्रा पर सियार का हमला, हालत गंभीर

रिपोर्ट- शिवा शर्मा/लखनऊ 

माल इलाके के अटरिया प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर लंच के दौरान बाहर खेल रही एक छात्रा पर पागल सियार ने हमला बोल दिया और सियार ने मासूम के चेहरे को बुरी तरह नोच डाला,चीख पुकार सुनकर जब तक बच्चे और शिक्षक दौड़े तब तक सियार मासूम को छोड़कर भाग निकला।

घायल छात्रा को इलाज के लिये स्कूल के शिक्षक ने माल सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों घायल की हालत गंभीर देखकर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया लेकिन शिक्षा विभाग के इस प्राथमिक विद्यालय ने बच्चो की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

बच्ची पर हमला

मड़वाना गांव पंचायत के मजरा अटरिया स्थित प्राथमिक स्कूल में गांव के ही धर्मेंद्र की बेटी सुधा कक्षा एक में पढती है। गुरुवार दोपहर जब वह लंच में स्कूल के बाहर खेल रही थी तभी बागों के बीच अचानक एक सियार दौड़कर मासूम के पसा आ गया। वह कुछ समझ पाती कि सियार ने उस पर हमला कर दिया और सुधा को दांतों से दबोच कर खींचते हएु लगभग पचास मीटर तक ले गया।

इस बीच छात्रा और अन्य बच्चों ने चीख-पुकार शुरू कर दिया तो शिछक और बच्चे उसे दौड़ा लिये, जिस पर सियार छात्रा को घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकला। घायल बच्ची को स्कूल की इंचार्ज टीचर रचना यादव पहले निजी अस्पताल ले गयीं। जहां डॉक्टर ने माल सीएचसी ले जाने की सलाह दी।

बद्रीनाथ धाम पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु, प्रतिकूल परिस्थिति के बाद भी श्रद्धालुओं की कम नहीं हुई आस्था

सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्ची को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है घटना के कुछ देर बाद  सियार दोबारा स्कूल के पास आ गया और पास में बंधी लल्लूसिंह की भैंस पर हमला कर उसका मुंह नोच दिया। जिसका पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया गया है।

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है लेकिन विद्यालय के टूटी बाउण्ड्री को बनावाने के लिये अभी विभागीय अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। बाउण्ड्री नही बनी तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती है।

LIVE TV