स्कूली वाहनों में लगातार हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, टला बड़ा हादसा

एटा जिले में स्कूली वाहनों में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी चेत नहीं रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण प्रतिबंध के बाद भी गैसकिट से स्कूली वाहनों का संचालित होना है। इसी के चलते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बचा।

स्कूली वाहनों

घर के बाहर गली में गैस रिफलिंग करते वक्त वैन में आग लग गई। अचानक लगी आग को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। बाद में लोगों ने मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। सकीट क्षेत्र स्थित ज्ञानोदय इंटर कॉलेज में बच्चों को लाने ले जाने के लिए वैन कार लगी हुई है।

शुक्रवार को एक स्कूल की कार बच्चों को घर छोड़कर वापस लौट रही थी। उसी समय कार चालक कस्बा सकीट के मंशूनगर स्थित जीतू पुत्र बलवीर के यहां गली में वैन खड़ी करके गैस रिफलिंग कराने लगा। उसी समय अचानक आग लग गई।

आखिर क्यों पानी में नहीं डूबती हाजी अली की दरगाह, उठ गया इस राज से पर्दा…

लोगों की सक्रियता से टला हादसा

अचानक कार में आग लगती देख आसपास के लोग वहां से सिलिंडर फटने के डर से भागने लगे। बाद में कुछ लोगों ने आग पर काबू पाया। हालांकि उससे पहले कार जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग एक गैस एजेंसी के हॉकर के घर के पास लगी।

वो गैस रिफलिंग का काम भी करता है। लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर स्कूल की कार में आग लगी है उससे महज पचास कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप है। ऐसे में लोगों की सक्रियता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानिए कड़वी नीम आपके स्वास्थ्य के लिए हैं कितना मीठी

पहले भी हो चुके हैं हादसे

सकीट में स्कूली वैन में आग लगने से पहले शहर के रेलवे पुल के पास भी एक गैस से संचालित बैन में आग लग गई थी। इसमें सवार बच्चे आग की चपेट में आकर बाल-बाल बच गए थे। इस तरह से लगातार हादसे होने के बाद भी स्कूल संचालक और वाहन चालक स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए गैस से वाहनों को चला रहे हैं।

एआरटीओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि स्कूली वाहनों में गैस किट लगाना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है। गैस किट से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

 

LIVE TV