जानिए स्किन एलर्जी से जुड़े आयुर्वेदिक उपचार

नमस्कार दोस्तो | आज हम आपको दाद खाज खुजली का इलाज कैसे करें की जानकारी देने वाले हैं | त्वचा पर दाद खाज खुजली होना स्किन एलर्जी के कारण होता है | इसमें त्वचा पर लाल रंग के दाने बनने लगते हैं और बार बार खुजली करने का मन करता है | त्वचा पर खुजली करने से स्किन रैशेज और त्वचा पर जलन महसूस होती है |

स्किन एलर्जी

त्वचा पर दाद खाज खुजली होने का मुख्य कारण लंबे समय तक त्वचा को गीला रखना या त्वचा को नमी ना मिलना हो सकता है | दाद का इलाज करने की दवा और एंटी फंगल क्रीम फोर स्किन उपलब्ध है जिसका प्रयोग आप दाद खाज खुजली का इलाज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा त्वचा से जुड़े दाद खाज खुजली से राहत पाने के लिए आप घरेलू तरीके और आयुर्वेदिक उपचार से इलाज कर सकते हैं |

स्किन एलर्जी का इलाज करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि स्किन से जुड़ी दाद खाज खुजली जैसे रोग का क्या कारण है |

दाद खाज खुजली के कारण

शरीर की त्वचा पर खुजली होना एक प्रकार की एलर्जी है लेकिन स्किन इचिंग के कारण कई हो सकते हैं |

  • मौसम मैं बदलाव होना
  • त्वचा लंबे समय तक गीली रहना
  • त्वचा का सूखना
  • कॉस्मेटिक क्रीम या ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा करना
  • स्किन इन्फेक्शन होना
  • त्वचा की देखभाल ना करना
  • दाद खाज खुजली के लक्षण
  • शरीर की त्वचा पर लाल रंग के दाने होना
  • त्वचा पर बार बार खुजली होना
  • स्किन रैशेज होना
  • त्वचा का जलना
  • दाद खाज खुजली का घरेलू उपचार और इलाज

सर्दियों में धूप करें शरीर के दर्द को छूमंतर…

खुजली का आयुर्वेदिक इलाज

एग्जिमा इसे हिंदी में खुजली कहते हैं | खुजली की दवा आप घरेलू तरीके से बना सकते हैं | आपको लोहे की कढ़ाई में सरसों का तेल उबालना है | तेल के उबलते ही 50 ग्राम नीम के कोपलें उसमें डाल दे | जब नींम के कोपले काले होने लगे तो गैस बंद करें और ठंडा होने के लिए रखें |

ठंडा होते ही इसे छानकर एक बोतल में भर ले |  यह दाद खाज खुजली की दवा की तरह काम करता है और इसे अपनी त्वचा पर लगाने से एग्जिमा पूरी तरह नष्ट हो जाएगा |

 चरम रोग के घरेलू उपचार

  • त्वचा की चरम रोग दूर करने के लिए काली मिर्च का चूर्ण, 10 ग्राम गाय के घी के साथ मिलाना है | इसे दाद खाज खुजली जैसे अन्य चरम रोग हुए जगह पर लगाएं | नियमित रूप से इसे अपनी त्वचा पर लगाने से चरम रोग से छुटकारा प्राप्त होता है |

कपूर और नारियल तेल से स्क्रीन इचिंग कैसे दूर करें

  • कुछ मात्रा में नारियल तेल लें और उसमें कपूर को डालें | इसे अच्छे से मिलाएं और जहां स्किन इचिंग हो रही है वहां अच्छे से लगा ले | स्किन इचिंग दूर करने का तरीका है और फौरन स्किन इचिंग से राहत होती है |

उत्तर प्रदेश में डीजल चोरी करते थानेदार का वीडियो वायरल, लाइन हाजिर

मुल्तानी मिट्टी है दाद खाज खुजली की दवा

शरीर की त्वचा पर दाद खाज खुजली होने से बहुत तकलीफ होती है | घरेलू तरीके से आप दाद खाज खुजली का इलाज कर सकते हैं |

  • आपको कुछ मात्रा में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बनाना है | मुल्तानी मिट्टी में आयुर्वेदिक गुण होते हैं और गुलाबजल त्वचा को नमी देने का काम करता है | यह दोनों का मिश्रण दाद खाज खुजली से छुटकारा दिलाने में आयुर्वेदिक क्रीम की तरह काम करता है | इसे त्वचा पर लगाने से दाद खाज खुजली से निजात प्राप्त होती है |

दाद खाज खुजली जैसे चर्म रोग से बचने का उपाय

  • हमेशा त्वचा साफ सुथरी रखें |
  • दाद खाज खुजली होने पर स्नान करते समय शैंपू अथवा साबुन का इस्तेमाल ना करें |
  • तैलीय पदार्थ मसालेदार तीखा खाना खाने से बचें |
  • यदि आपको एक ही जगह पर बार बार दाद आता है तो इसे पुराना दाद कहते हैं | पुराना दाद का इलाज करने के लिए आपको दवाई की
  • दुकान से दाद खाज खुजली की क्रीम खरीद कर तुरंत लगाना चाहिए |

हमारे लिए हुए घरेलू आयुर्वेदिक उपचार के अलावा आप नजदीकी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर से दाद खाज खुजली का ट्रीटमेंट करा सकते हैं |

LIVE TV