जिस वर्दी वाले की फोटो शोभा डे ने की वायरल, उसी ने दिया पुलिसिया अंदाज में जवाब

सोशल साइट्सनई दिल्ली। सोशल साइट्स आजकल लोगों तक अपनी पहुंच बनाने का एक बढ़िया साधन है। दिन भर में तमाम अजीबों गरीब बातें हमारे सामने आती रहती हैं। पर बिना उसकी सच्चाई जाने हम सिर्फ उसे फॉरवर्ड करने में विश्वास रखते हैं। भले ही उससे किसी का आत्म सम्मान आहात हो रहा हो। इस पुलिस वाले का चेहरा भी सोशल साइट्स पर खूब पहचाना गया, यकीनन आपको भी याद होगा, क्योंकि हाल ही में इसकी फोटो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुई थी। इस पुलिस वाले की मोटाई का लोग मज़ाक भी बनाकर तरह-तरह का कमेन्ट भी पोस्ट कर रहे थे। पर अब इस पुलिस वाले ने लोगों का जवाब देते हुए बेहद हैरान करने वाली बात कही है।

सोशल साइट्स पर मज़ाक उड़ाना शोभा डे को पडा भारी

आपको बता दें कि बीमसी चुनाव से पहले लेखिका शोभा डे ने ट्विटर पर एक मोटे पुलिस वाले की फोटो डाल कर मुंबई पुलिस की खिंचाई की थी। शोभा डे ने फोटो के साथ पुलिस वाले का मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि ‘मुंबई में आज पुलिस का भारी बंदोबस्त।’ जिसके बाद लोग बिना जाने समझे इसकी तस्वीर को मज़ाक बनाते हुए एक दूसरे को फॉरवर्ड करने लगे।

दरअसल शोभा डे ने जिस पुलिस वाले की फोटो ट्विटर पर डाली थी, उसका नाम दौलतराम जोगावट है और वह मुंबई पुलिस का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश पुलिस का कर्मचारी है।

शोभा डे की पोस्ट से आहत दौलतराम ने बुधवार को कहा कि उनका वजन 180 किलो है और वह ज्यादा खाने की वजह से नहीं, बल्कि इन्सुलिन के असंतुलन की वजह से हुआ है।

दौलतराम जोगावट, मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और नीमच पुलिस लाइन में तैनात है। एक साक्षात्कार के दौरान दौलतराम ने कहा, ‘मेरे मोटापे का कारण ज्यादा खाना खाना नहीं बल्कि मेरी बीमारी है। 1993 में मेरे ‘गाल ब्लैडर’ का ऑपरेशन हुआ था उसके बाद से मेरी शरीर में इंसुलिन की संतुलन बिगड़ता चला गया जिसकी वजह से मेरी शरीर फूल गया।’

शोभा डे के ट्विट से दुखी दौलतराम ने कहा, ‘ अगर मैडम की इच्छा हो तो वो मेरे इलाज के लिए पैसे दे सकती हैं। कौन पतला होना नहीं चाहता है?’

नीमच के एसपी मनोज कुमार सिंह ने दौलतराम जोगावट के बारे में बताया कि, ‘वह मोटा जरूर है लेकिन अपने काम के प्रति वह हमेशा समर्पित रहता है। उसकी जांच को कई बार कोर्ट से प्रशंसा भी मिल चुकी है।

LIVE TV