न्यूयॉर्क में एक बार फिर आया ब्लैकआउट , पचास हजार लोगों रहे अँधेरे में…

अमेरिका में शनिवार को एक बड़ा ब्लैकआउट देखने को मिला हैं। यहां न्यूयॉर्क का मैनहट्टन पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। जहां अचानक बिजली जाने से करीब पचास हजार लोगों को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। बिजली जाने से शहर में मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

 

 

 

बतादें की यहां के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर के कई होर्डिंग भी बिजली ना होने के कारण बंद हो गए। इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क सिटी सबवे ने दी है।हालांकि अधिकारियों की काफी मेहनत के बाद बिजली वापस आ गई। लेकिन इससे पहले फायर विभाग के अधिकारी कॉन एडिसन ने कहा था कि उन्हें मैनहट्टन में स्टेशन परिसरों में बिजली जाने की जानकारी मिली।

सनसेट को एंजॉय करने के लिए ये जगह हैं सबसे बेस्ट

दरअसल जहां इसके कारणों का पता कर रेलों का संचालन फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है। बिजली जाने का एक कारण ट्रांसफोर्मर में आग लगना भी बताया जा रहा है।

वहीं बिजली जाने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। दफ्तरों में काम रुक गया। लेकिन कई थियेटर और म्यूजिकल प्ले को अचानक बंद करना पड़ा। जिससे लोग काफी नाराज थे। एक मशहूर म्यूजिकल प्ले को तो सड़क पर पूरा किया गया ताकि लोगों की नाराजगी को कम किया जा सके।

 

LIVE TV