सोशल मीडिया पर भौकाल देख 3 पुलिस अफसर हुए लट्टू, खुद को जज और पति को क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताती थी फर्जी हसीना

भोपाल. क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। महिला खुद को हाईकोर्ट की जज तो पति का परिचय नाशिक क्राइम ब्रांच के डीएसपी के तौर पर देती थी। इसी के साथ उसने इंस्टाग्राम पर कई नामी मॉडल के साथ तस्वीरें भी डाल रखी थी। जिसके चलते उसे 63 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते थे। इतना ही नहीं महिला का भौकाल देखकर 3 पुलिस के अफसर भी उन पर लट्टू हो गये थे।

महिला ने पुलिस अफसरों से भी ठगी की। हालांकि बदनामी के डर से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की। इसका खुलासा तब हुआ जब पति-पत्नी को एक पैथोलॉजिस्ट की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। पैथोलॉजिस्ट से महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगे थे। क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद बताया कि महिला ने पहले भी कई लोगों से ऐसे ही ठगी की थी। जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच में लगी हुई है।

LIVE TV