सोशल मीडिया पर डाली भड़काऊ पोस्ट तो लगेगा रासुका, शरारती तत्वों पर रखी जा रही नजर

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही

खबर भदोही से है। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज भूषण ने कहा है कि अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना और तैयार है। गुंडे माफिया से लेकर शरारतीतत्वों तक पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर

अपर पुलिस महानिदेशक मंगलवार की रात पुलिस लाइन ज्ञानपुर में अयोध्या मसले पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर जनता के साथ बैठक करने के बाद फैसले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन गांव गांव तक सक्रिय है।

सोशल मीडिया समेत सभी स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यातायात माह में नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए यूपी सरकार के मंत्री, फंसी रही एम्बुलेंस

इसके पहले उन्होने जनता से शांति व्यवस्था की अपील की। इसके बाद सभी तरह की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी समेत मिर्जापुर रेंज के डीआईजी पियूष श्रीवास्तव, एसपी भदोही राम बदन सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

LIVE TV