यातायात माह में नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए यूपी सरकार के मंत्री, फंसी रही एम्बुलेंस

रिपोर्ट – सतीश कुमार/बाराबंकी 

यूपी के बाराबंकी में यातायात माह चल रहा है. आज शहर के सबसे व्यस्तम पटेल चौराहे पर यूपी सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह की गाडियो का काफिला रुकने से लंबा जाम लग गया और इस जाम में एम्बुलेन्स समेत सैकड़ो गाड़िया फंस गयी। यात्रियों और अवाम को जाम की वजह से काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ा। लेकिन मंत्री जी पर इस जाम का असर नही दिखा और कार्यकर्ताओ से स्वागत करवाते हुए मुस्कुराते हुए वापिस चले गए।

मंत्री ने उड़ाई नियमों की धज्जियाँ

प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रतिवर्ष नवंबर माह में यातायात माह चलाया जाता है और जागरूकता के लिए गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ट्रैफिक नियमों को पालन करने की प्रेरणा दी जाती है। लेकिन सत्ता में मंत्री और हनक के आगे यातायात ने नियम इन पर लागू नही होते.

श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह से जुड़ा है मामला-

दरअसल बाराबंकी पहुंचे यूपी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह अपना स्वागत कराने बाराबंकी पहुंचे थे और शहर के मुख्य चौराहा स्थित पटेल तिराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर कार्यकर्ताओ का जोश देखकर अपना काफिला सड़क के बीचो बीच रोककर स्वागत करवाने लगे.

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का सांस्कृतिक मंत्रालय ने किया पुनर्गठन, अब इन नेताओं की नो एंट्री

इस दौरान लखनऊ- अयोध्या हाइवे से जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई और भीषण जाम में एम्बुलेंस भी फंस गई। हाइवे पर लगे जाम में लोगों को घण्टो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं हाइवे पर लगे भीषण जाम में राहगीर की नाराजगी देखने को मिली। जाम लगने का कारण पूछने पर मंत्री जी हँसते हुए बोले. जब निकलेंगे तो ट्रैफिक जाम तो होगा ही।

LIVE TV