सोशल मिडिया के सबसे बड़ा प्लेटफार्म Facebook ने लॉन्च किया Personalised News फीचर

फेसबुक ने ब्रिटेन यूज़र्स के लिए नया फीचर ‘Personalised’ News लॉन्च किया है. ये नया फीचर फेसबुक मोबाइल ऐप (mobile app) में एक डेडिकेटेड टैब में दिया गया है, जिसे ‘More Options’ में जाकर तीन लाइन के आइकन पर टैप करके एक्सेस किया जा सकता है.

इस टैब में फेसबुक अल्गोरिदम की मदद से यूज़र पसंद को देखते हुए मेजर डेली न्यूज़ और ‘पर्सनालाइज़’ न्यूज़ दी जाएगी. फेसबुक का कहना है कि वह प्रकाशकों को ‘ऐसे कंटेंट के लिए भुगतान करता है जो पहले से प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं.’ साथ ही सोशल मीडिया दिग्गज का ये कहना है कि ये फीचर प्रकाशकों को नए विज्ञापन और सदस्यता अवसर भी प्रदान करेगा.

एक ब्लॉग में कहा गया, ‘ये समाचारों में अंतर्राष्ट्रीय निवेशों की एक श्रृंखला की शुरुआत है. फेसबुक न्यूज का निर्माण लोगों को उन कहानियों के करीब लाने के लिए किया गया था जो उनके जीवन और उनके आसपास के समुदाय को प्रभावित करती हैं’. आगे कहा गया, ‘हमारा उद्देश्य महान राष्ट्रीय और स्थानीय पत्रकारिता को बनाए रखने और प्रकाशकों के लिए अधिक मूल्य बनाने के हमारे प्रयासों का निर्माण करना है’.

LIVE TV