सोशल डिस्टेंसिंग वाला बनाया ई-रिक्शा,आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में 3मई तक लॉकडाउन लागू किया गया हैं तो वहीं सभी जगह सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जा रहा है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  अपने तरीके से अपना रहे है।

ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने अपनी ई-रिक्शा को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए बनाया है. ई-रिक्शा के ड्राइवर ने सवारियों के बैठने के लिए इसमें अलग-अलग सेक्शन बनाए हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे. इस ड्राइवर की ये तरकीब लोगों को खूब पंसद आ रही है।

सोशल मीडिया पर घूमते हुए ये वीडियो देश के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के पास पहुंचा तो उन्हें इस ड्राइवर का ये आइडिया बहुत पसंद आया. उन्होंने ट्विटर पर इसकी वीडियो शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा, देश के लोगों में परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेने की अद्भुत क्षमता है. उनकी ये क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं.”

यही नहीं आनंद महिंद्रा ने इस ड्राइवर को जॉब भी ऑफर की. उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटो एंड फार्म सेक्‍टर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्‍टर राजेश जेजुरीकर को इस ड्राइवर को बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह भी दी।

 

LIVE TV