सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में फौजी को सिपाहियों ने पीटा, जानें पूरी मामला

रायबरेली। देश की रक्षा करने वाले फौजी देश पर जब भी खतरा आता है तब बिना अपनी जान की फिकर किए देश के लिए अपने प्राणों के निछावर कर देते है। लेकिन उसके परिवार की सुरक्षा देश में ही नहीं हो पा रही है। मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का है। जहां छुट्टी पर आए जवान ने पुलिस स्टेशन पर शिकायत की तो मौके पर मौजूद सिपाही उससे रिश्वत की मांग की जब जवान रिश्वत देने से मना कर दिया तो सिपाही ने जवान की पिटाई कर दी।

पूरी मामला रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के पोठई गांव का है जहां जवान के मामा पिता रहते है जिनका उनके पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसको लेकर छुटटी पर आए जावान ने क्षेत्र के थाने में इसकी शिकायत पर वहां पर पुलिस ने उससे रिश्रवत की मांग की । जबौ जवान रिश्रवत देने से मना कर दिया तो पुलिस ने जवान की पिटाई कर दी । थक हार कर जवान ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जंहा उसे जांच करने का आश्वासन दिया गया ।

सेना का जवान मौजूदा समय में श्रीनगर में तैनात है और आतंकियों से लोहा लेने के बाद भी जवान का दर्द देखने को मिल रहा है। कि रायबरेली की पुलिस से जवान को कितना प्रताड़ित है। वही मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवस्तव ने बताया कि जमीन का विवाद फौजी व उसके पड़ोसी में चल रहा है।फौजी ने मारपीट की शिकायत की है। मामले की जांच सीओ सलोन को दे दी गई है।

LIVE TV