सोनभद्र मामले में उपेंद्र तिवारी ने लगाया प्रियंका और आजम पर राजनीति करने का आरोप

रिपोर्ट- Manoj Chaturvedi/बलिया

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) उपेंद्र तिवारी ने सोनभद्र हादसे को लेकर प्रियंका गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली है लिहाज़ा प्रियंका ये साबित करना चाहती है की उनसे बेहतर कांग्रेस में कोई नेता नहीं है.

वही आजमखान के विवादित बयान पर कहा की उन्हें एक बार पाकिस्तान ज़रूर जाना चाहिए.

सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए दस लोगों की ह्त्या के बाद यूपी की राजनीती में गर्माहट आ गई है जहा प्रियंका गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया की वो पीड़ित परवारों से मिलने का मौक़ा नहीं दे रही.

उपेंद्र तिवारी

वही  उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) उपेंद्र तिवारी ने कहा की प्रियंका गांधी सोनभद्र की घटना का राजनीतिकरण  कर रही है.

मंत्री उपेंद्र तिवारी का कहना है की सोनभद्र की घटना की सभी निंदा करते है ऐसे में सरकार ने सभी कदम उठाये है पर लगता है की कांग्रेस में अध्यक्ष की कुर्सी खाली है लिहाज़ा प्रियंका गांधी सोनभद्र में हठ दिखाकर ये साबित करना चाहती है की कांग्रेस पार्टी में उनसे बेहतर नेता कोई नहीं.

आजमगढ़ के सिधारी में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 5 की मौत 20 गंभीर घायल

वही सपा सांसद आजमखान के बयान पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा की आजमखान यूपी या फिर देश के मुसलमानों के मसीहा नहीं ! और ना ही उनकी कौम ने उन्हें कहा  कि गरीब किसानों की जमीन हड़पकर जौहर विश्वविद्यालय बना लीजिये.

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा की जैसे विधायक और सांसद विदेशों में अकसर जाकर वहा के रहन सहन का अध्यययन  वैसे ही आजमखान को भी एक बार पाकिस्तान जाकर वहा के मुसलमानों की स्थिति देखनी चाहिए !

LIVE TV