आजमगढ़ के सिधारी में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 5 की मौत 20 गंभीर घायल

REPORT- SANDEEP SRIVASTAV/AZAMGARH

आजमगढ़ जिले में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। नशे में धूत ट्रक ड्राइवर ने सिधारी थाना क्षेत्र के टिलूगंज बाजार में कई लोगो को रौंद दिया। हादसे में 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये। जिन्हें नीजी अस्पताल के साथ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ट्रक ने कुचला
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के इटौरा- मेंहनगर मुख्यमार्ग पर स्थित टुल्लूगंज बाजार के समीप शनिवार की देर शाम को अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।

इस हादसे में नौ माह की मासूम बेटी व मां समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं इस दुर्घटना में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने नशे में धुत ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया।

ट्रक चालक समेत छह घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जिनमें ट्रक चालक समेत दो की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

बता दे कि सिधारी क्षेत्र के इटौरा के समीप ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपना गाड़ी लेकर भागने लगा। रास्ते में उसने बलावरगंज के पास भी कुछ लोगों को टक्कर मार दिया।

टुल्लूगंज बाजार पहुंचने पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े लोगों के साथ ही ठेला व खोमचा लगाए दुकानदारों को भी रौंद दिया। जिससे नौ माह की मासूम बच्ची व उसकी मां समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

वहीं हादसे में दस लोग घायल हो गए। आक्रोशित लोगों की धुनाई से ट्रक चालक 26 वर्षीय मनोज पुत्र जत्तू ग्राम अकबेलपुर थाना जहानागंज की हालत खराब है। वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया है।

अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ढेर, बदमाशों की गोली से सिपाही भी घायल

दुर्घटना की सूचना पाकर डीआईजी मनोज तिवारी, डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजवाया।

मृतकों में 60 वर्षीय राम सूरत चैहान , तीन वर्षीय बुलबुल, 25 वर्षीय रीना , उसकी नौ माह की पुत्री सोहनी, 14 वर्षीय निवासी हैं। पुलिस ने हादसे के बाद चक्काजाम कर रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर देर शाम तक यातायात सामान्य कराया।

LIVE TV