सोनभद्र का काला सच, लोग क्यों हो रहे विकलांग?…

उत्तर प्रदेश का एक जिला देश और विदेशों में सुर्खियों का विषय बना हुआ है। ये खबर आग की तरह फैली की सोनभद्र में 3000 टन सोने का भंडार मिला है। तब से देश और दुनिया के निगाहें सोनभद्र पर टिक गई। बाद में इस विशाल सोने के भंडार की खबर का खंडन कर दिया गया।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने  बताया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में करीब 3,000 टन सोने का कोई भंडार नहीं मिला है। लोग अब भी इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़े : बाजार में धमाल मचाने को तैयार OnePlus 8, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर होगी बिक्री

सोनभद्र में सोने के खजाने के बीच  एक काला सच सामने आया हैं। जिसपर किसी की निगाह आज तक नहीं गई। लोग सोने की चमक में ऐसा खो गए कि सके दुष्प्रभाव को भूल गए और वहां रहने वाले लोगों के उस कष्ठ को जानने की कोशिश तक नहीं की, जिसकी वजह से सोनभद्र के 10000 लोग प्रभावित हो चुके हैं।

ये भी पढ़े : इन 4 उपायों से लड़के पा सकते हैं पिम्पल की समस्या से निजात, त्वचा बनेगी ग्लोइंग

तो ये है सोनभद्र का काला सच

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने का खजाना मिलने की खबर तो सबने पढ़ी और उत्सुकता दिखाई, लेकिन वहां वायु और जल प्रदूषण प्रभावित 10000 लोगों की उस बीमारी को अनदेखा कर दिया, जिसकी वजह से वहां से लोग विकलांग हो रहे हैं। सोनभद्र के 269 गांव के लगभग 10,000 ग्रामीण फ्लोरोसिस बीमारी से ग्रस्त होकर अपंग हो गए हैं। 60 फीसदी आदिवासी जनसंख्या वाले सोनभद्र के 269 गांवों के 10,000 लोग खराब हवा और दूषित पानी की वजह से फ्लोरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं।

ये भी पढ़े :दिल्ली हिंसा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा “अमित शाह और मोदी की पुलिस ने शुरू किया दंगा”

पानी में मौजूद हैं ये तत्व

सोनभद्र में फ्लोराइड युक्त पानी लोगों को विकलांग कर रहा है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के हस्तक्षेप के बाद भी न तो यूपी सरकार ने लोगों की गुहार सुनी और न ही जिला प्रशासन ने इसके लिए कोई कारगर कदम उठाया। हालात ये हैं कि कचनवा, पिरहवा, मनबसा, कठौली, मझौली, झारो, म्योरपुर, गोविंदपुर, कुशमाहा, रास, पहरी, चेतवा, जरहा जैसे करीब 269 गांवों के करीब 10 हजार लोग दूषिय हवा और पानी की वजह से अपंग हो चुके हैं। सेंटर फॉर साइंस की टीम ने साल 2012 में यहां के लोगों के खून, नाखून और बालों की जांच की थी , जिसमें पारा की मात्रा ज्यादा पाई थी, यहां के लोगों को फ्लोरोसिस की बीमारी से ग्रसित पाया गया था।

ये भी पढ़े :Realme ने शानदार फीचर के साथ लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन

गंदा पानी पीने को मजबूर है लोग

आदिवासियों के लिए काम करने वाली एनजीओ का कहना है कि सरकार यहां की खनिज संपदा का दोहन कर राजस्व अर्जित करती है। खनन माफिया यहां प्रबल है, लेकिन यहां के लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां के लोग आज भी नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जिसकी वजह से लोगों में ये फ्लोरोसिस की बीमारी हो रही है। लोग विकलांग हो रहे हैं। बच्चों में तेजी से ये बीमारी बढ़ रही है। उनका मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है, लेकिन सरकार अब तक नहीं जागी। सोने की खबर से देश-दुनिया को आकर्षित कर लिया, लेकिन इन आदिवासियों के लिए कोई शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं कर पाया है।

LIVE TV