सोनभद्र: मामूली बात पर अधेड़ की पीट पीट कर हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी

घटना सोनभद्र में सदर कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव की है, यहां शनिवार को जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है की कैथी गांव निवासी नन्द कुमार का जमीन को पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसी विवादित भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल को दूसरे पक्ष के लोग काट रहे थे। आरोप है कि नन्द कुमार ने उन्हें गेहूं काटने से मना कर दिया था, ऐसा करने पर विपक्षियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में नन्द कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई जिससे उनकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शोर गुल सुनकर घटनास्थल पर लोग पहुंचे तो आरोपी डर कर फरार हो गए। घटना की सुचना मिलते ही सदर कोतवाल मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नन्द कुमार के पुत्र अनिल ने तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LIVE TV