सैमसंग टैबप्रो का गोल्ड एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां

सैमसंगनई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी टैबप्रो का गोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कपंनी ने अपने टैबप्रो को इसी साल जनवरी में बाजार में उतारा था। अब यह डिवाइस गोल्ड कलर में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध होगा। इस डिवाइस को गैलेक्सी टैबप्रो एस गोल्ड एडिशन नाम दिया गया है।

नए कलर के अलावा, गैलेक्सी टैबप्रो एस गोल्ड एडिशन में रेगुलर वेरिएंट की तुलना में कुछ स्पेसिफिकेशन भी अपग्रेड किए गए हैं। गैलेक्सी टैबप्रो एस को जहां 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था वहीं गोल्ड वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम है।

नए डिवाइस में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पिछले गैलेक्सी टैबप्रो एस जैसे ही हैं। गैलेक्सी टैबप्रो एस गोल्ड एडिशन विंडोज़ 10 पर चलता है। इसमें 12 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर पर चलता है।

गैलेक्सी टैबप्रो एस गोल्ड एडिशन में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके एक बार चार्ज करने पर 10.5 घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा किया गया है। बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है जिससे यह 2.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है।

यह टैबलेट अमेरिका में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और बेस्ट बाय पर 999.99 डॉलर (करीब 66,700 रुपये) पर सोमवार से उपलब्ध होगा।

LIVE TV