सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 19 सितंबर को होगा भारत में लांच !

सैमसंग गैलेक्सी जे7सैमसंग मोबाइल कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन देश में लांच करने की जोर-शोर से तैयारी कर रही है। दरअसल कंपनी 19 सितंबर को एक लांच इवेंट का आयोजन करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाईट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक़ यह माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपनी जे सीरीज के नये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम को लांच कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम

सैमसंग द्वारा भेजे गए इनवाइट में नंबर के साथ जे बनाया गया है। इसके अलावा इस इनवाइट की टैगलाइन है, ”गेट रेडी फॉर द प्राइम टाइम!” कंपनी ने ज्यादा बेहतर, सुरक्षित और बैटरी लाइफ वाले जे-सीरीज डिवाइस को लॉन्च करने की जानकारी दी है।

कुछ दिनों पहले ही मुंबई के एक नामी रिटेलर द्वारा सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम को लेकर जानकारी सार्वजनिक की गई। इस रिटेलर के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी कीमत 18,790 रुपये होगी।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम को पिछले महीने वियतनाम में 6,290,000 वियतनामी डॉलर (करीब 19,000 रुपये) मेंलॉन्च किया गया था। ऐसे में महेश टेलीकॉम द्वारा भारतीय कीमत को लेकर किया गया दावा विश्वसनीय नज़र आता है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

सैमसंग जे सीरीज का यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए- जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है और डाइमेंशन 151.5×74.9×8.1 मिलीमीटर है।

इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। अन्य अंतर में एचडी डिस्प्ले की जगह फुल-एचडी डिस्प्ले, ज्यादा रैम (2 जीबी की जगह 3 जीबी), ज्यादा इनबिल्ट स्टोरेज (16 जीबी की जगह 32 जीबी) और ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा (5 मेगापिक्सल की जगह 8 मेगापिक्सल) हैं।

गैलेक्सी जे7 प्राइम के अन्य स्पेसिफिकेशन लगभग गैलेक्सी जे7 (2016) वाले हैं। डुअल-सिम वाले गैलेक्सी जे7 प्राइम में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो मौजूद रहेगा। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम से लैस होगा।

LIVE TV