जल्‍द होगी सैमसंग एस 2 स्‍मार्टवॉच के अपग्रेड वेरिएंट की एंट्री

सैमसंग गियर S3सैमसंग मोबाइल कंपनी अपने आने वाले इवेंट में सैमसंग गियर S3 लांच करने वाली है। यह स्मारर्टवॉच गियर S2 का अपग्रेड वेरिएंट है। इस बात का खुलासा भेजे जाने वाले मीडिया इनवाइट से हुआ है। इसी के साथ यह भी खबर है कि कंपनी इसका एक लक्जरी वेरिएंट भी लेकर आएगी।

सैमसंग गियर S3

यह इवेंट एक सितम्बर को आयोजित किया जाना है। सैमसंग गियर S2 की बात की जाए तो इसे कंपनी ने साल 2015 में लांच किया था। अब ठीक एक साल बाद कंपनी इसका अपग्रेड लोगों को देने के लिए तैयार है।

पिछली बार की तरह इस बार भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस साल भी अपनी स्मारर्टवॉच के दो वेरिएंट गियर S3 और S3 क्लासिक पेश करेगी।

खबर यह भी है कि इसके साथ ही कंपनी अगले साल तक इससे भी बेहतरीन वियरेबल डिवाइस पेश करने में लगी हुई है।

यह वियरेबल डिवाइस लक्जीरियस होंगे साथ ही ऐसे जिन्हें पहनने पर आपको कूल लुक भी मिलेगा।

अब इसके बाद कंपनी कौन सी वियरेबल डिवाइस लाकर चौंकाने वाली है इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा।

लेकिन हो सकता कि अगली बार कोई नेकलेस हो या फिर कोई खूबसूरत सी रिंग यह तो वक्त ही बतायेगा।

गियर S3 डिवाइस कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इसमें कई सेंसर टेक्नोलॉजी एक साथ शामिल हैं जैसे :- बैरोमीटर, एल्टीमीटर, स्पीडोमीटर और इंटिग्रेटेड जीपीएस।

इस डिवाइस में कंपनी ने उसी ऑपरेटिंग सिस्टम का इतेमाल किया है जो गियर S2 में था। लेकिन इस बार टाईजन ओएस में हल्का फेरबदल जरूर किया गया है। इसकी वजह से यह आपको अब पहले से बेहतर एक्सपीरिएंस देगा।

LIVE TV