सैफ अली खान ने किया अपनी फिल्म के लिए 11 किलो वजन कम…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हाल ही में वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन आया था जिसको दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिला. उन्होंने अपनी फिल्म लाल कप्तान के लिए अपने लुक पर काफी मेहनत की थी. अपने लुक के साथ उन्होंने अपने वजन में भी बदलाव किए थे. इसमें वे अच्छी बॉडी और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ अपने बालो को भी बढ़ाया है. फिल्म लाल कप्तान के ट्रेलर में आप सैफ का ये जबरदस्त लुक देख भी सकते हैं.

lal captain

हालांकि सैफ ने अपनी दूसरी फिल्म जवानी जानेमन के लिए अपना लुक को पूरी तरह से बदल लिया है. सैफ ने अपनी दाढ़ी और बाल ही नहीं कटवाए बल्कि 11 किलो वजन भी घटाया है.

लगातार बढ़ रही हैं पेट्रोल – डीजल की कीमत , जाने आज के दाम…

खबरों के मुताबिक, सैफ ने फिल्म जवानी जानेमन के लिए 11 किलो वजन भी कम कर लिया है. इससे भी बड़ी बात यह कि उन्होंने यह सब बिना किसी ट्रेनर या न्यूट्रिशनिस्ट की मदद के किया है. सैफ इसके लिए सही मात्रा में घर का बना खा रहे हैं और वर्कआउट कर रहे हैं. वह बिना इंस्ट्रक्टर के वेट और कार्डियो कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/By4E3hwAIuc/?utm_source=ig_embed

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो नवदीप सिंह की फिल्म लाल कप्तान में सैफ नागा साधु का किरदार निभा रहे हैं. उनका किरदार बदले की आग में जल रहा हैं और बेहद खूंखार है. लाल कप्तान के अलावा सैफ फिल्म जवानी जानेमन में तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला के साथ काम कर रहे हैं.

इसके साथ ही सैफ अली खान फिल्म भूत पुलिस और  अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे. तानाजी में सैफ विलेन का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन आया था, जिसे जनता ने खूब पसंद किया.

LIVE TV