लगातार बढ़ रही हैं पेट्रोल – डीजल की कीमत , जाने आज के दाम…

देश में मंदी का दौर जारी हैं. वहीं कारोबारी दुनिया भी नीचे स्तर से गुजर रही हैं. ऐसे में लोगो को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं.देखा जाये तो लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं.

खबरों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे महंगा हो गया है. वहीं डीजल के भाव भी 7 पैसे बढ़ गए हैं.

चीन में जल्द ही खुलने वाला है सबसे बड़ा फुटबॉल मैदान , काफी चर्चाओं में…

लेकिन इस बढ़ोत्तरी  के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल 74.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल 67.14 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. यहां बता दें कि पेट्रोल का भाव इस समय नवंबर के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है.

दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल सात पैसे लीटर महंगा हो गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 76.88 रुपये, 79.85 रुपये और 77.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. जबकि डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.14 रुपये, 69.56 रुपये, 70.44 रुपये और 70.98 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

दरअसल अगर 10 दिन के आंकड़े देखें तो पेट्रोल और डीजल के भाव 2 रुपये से अधिक बढ़ गए हैं. इन दिनों में पेट्रोल में 2.7 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल के दाम 2.3 रुपये बढ़ गए हैं. इस बीच, सिर्फ बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. इस लिहाज से यह 9वां दिन है जब तेल के दाम बढ़े हैं.

LIVE TV