आप ने मारी पलटी, पढ़े पीएम मोदी की शान में कसीदे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई का खुलासा करने और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया, खासतौर पर पाकिस्तानी मीडिया में लगाई जा रही सभी अटकलों को दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने साथ ही दोहराया कि “प्रधानमंत्री पर या भारतीय सेना के साहस पर कोई सवाल नहीं है।”

प्रधानमंत्री

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतीय सेना द्वारा 28-29 सितम्बर को नियंत्रण रेखा के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत देने का आग्रह करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मंगलवार को निंदा की थी। इसके बाद सिंह की टिप्पणियां आई हैं।

सिंह ने प्रसाद से प्रतिक्रिया करने से पूर्व केजरीवाल द्वारा सोमवार को जारी किए गए वीडियो का मकसद समझने को कहा।

सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने वीडियो में भारत माता की जय कहते हुए प्रधानमंत्री को सलाम किया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए देश का गौरव बढ़ाया है। अंतर्राष्ट्रीय और साथ ही पाकिस्तानी मीडिया यह दावा करते हुए झूठी खबर फैला रही है कि भारत ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की।”

सिंह ने कहा, “पूरा विश्व आतंकवाद का शिकार है। हमने कहा था कि प्रधानमंत्री को सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई के बारे में एक सटीक जवाब देकर अंतर्राष्ट्रीय और पाकिस्तानी मीडिया के दावों को खत्म कर देना चाहिए।”

सिंह ने सवाल उठाया, “क्या अपने प्रधानमंत्री को सलाम करना या भारतीय सेना की प्रशंसा करना गलत है?” उन्होंने कहा, “हमने न ही प्रधानमंत्री और न ही भारतीय सेना पर कोई सवाल उठाया है।”

सिंह ने भाजपा से पाकिस्तान पर दबाव बनाने और उसके झूठे प्रचार को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा, “दुनिया को यह बताने की जरूरत है कि हमने 50 आतंकवादियों को मार गिराया है, जो कहीं भी हमला कर सकते थे।”

LIVE TV