सेना के जवान की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट – जावेद
गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके में रहने वाले एक जवान की मौत की सूचना मिलने से उसके परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में शोक छा गया।
लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है । कि आखिर उनकी मौत किस कारण से हुई है बताया जा रहा है कि वह कटरा में तैनात थे और अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है और जवान का पार्थिव शरीर आज गाजियाबाद में उनके निवास स्थान पर लाया जा रहा है। यहां पर उनकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे रहते हैं।
राहुल गांधी ने मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- प्रधानमंत्री सबसे बड़े राष्ट्र विरोधी
मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार मूल रूप से लोनी इलाके के ही रहने वाले थे । फिलहाल उन्होंने थाना लोनी बॉर्डर इलाके की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में अपना मकान बनाया था।
जहां पर उनकी दो बेटियां और एक बेटा यानी 3 बच्चों समेत उनकी पत्नी रह रहे थे। और वह खुद 2003 में सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे ।
जिनकी विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग रही थी और फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर के कटरा में तैनात थे देर रात उनके परिवार को सूचना मिली थी। कि विनोद कुमार ने कटरा में स्थित एक अस्पताल में आखिरी सांस ली है ।
जैसे ही यह सूचना उनके परिजनों ने सुनी तो उनके होश उड़ गए और यह खबर इलाके में आप की तरह फैल गई। जिसके बाद पूरे इलाके में शोक छा गया इस पूरे मामले में उनके चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि विनोद कुमार की मौत की सूचना देर रात उनके परिवार को मिली है ।
लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है। कि आखिर वह अस्पताल में किस कारण से भर्ती हुए थे। बहरहाल उनका आज पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर लाया जा रहा है।