सेना के कार्यक्रम में शामिल होने लद्दाख जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपतिनई दिल्ली| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को लद्दाख जाएंगे, जहां वह भारतीय सेना की इनफैंट्री बटालियन लद्दाख स्काउट्स को प्रेजीडेंट्स कलर्स प्रदान करेंगे। यह कार्यभार संभालने के बाद घरेलू मोर्चे पर उनका पहला दौरा है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद 21 अगस्त को एक दिन के लिए लद्दाख में होंगे। वह पुरस्कार समारोह के बाद ध्यान केंद्र जाएंगे।

चीनी मीडिया का भारत को ताना- जब से मोदी PM बने हैं भारत का दिमाग खराब हो गया
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख जाएंगे।
यह दौरा लद्दाख के पंगोंग लेक इलाके में चीनी व भारतीय जवानों के बीच मंगलवार को हुई झड़प के बाद हो रहा है, जिसमें चीन के पीएलए ने भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश की थी। दोनों तरफ के जवानों ने पथराव भी किया था।
प्रेसिंडेंट्स कलर्स युद्ध व शांति के दौरान राष्ट्र की असाधारण सेवा के लिए सैन्य यूनिट को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। आम तौर पर सेना प्रमुख राष्ट्रपति की ओर से प्रेसीडेंट्स कलर्स अवॉर्ड प्रदान करते हैं।
लद्दाख के चुसुल में बुधवार को एक फ्लैग मीटिंग भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने इस घटना को भुलाकर शांति बहाली के प्रयास की बात कही। लद्दाख में झड़प के दौरान पथराव में कई जवान घायल हुए।

LIVE TV