पीएम मोदी ने सेना को दिया धाकड़ सुरक्षा कवच, हमला तो दूर अब छू भी नहीं पाएंगे आतंकी

सेना का सुरक्षा दायरानई दिल्ली। 68वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को एक ऐसा उपहार दिया जो सेना के जवानों के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। इस उपहार की वजह से भारतीय सेना का सुरक्षा दायरा मजबूत हो जाएगा।

बता दें कि उड़ी हमले के बाद से ही सेना के जवान सरकार से फायर प्रूफ किट मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। जिसे अभी तक एक सिरे से नजरअंदाज किया जा रहा था। लेकिन अब सरकार ने सेना के लिए फायर फ्रूफ टेंट बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।

सेना का सुरक्षा दायरा होगा मजबूत

मोदी सरकार सेना के बेस कैंपों में बनने वाले तंबुओं को अब फायर प्रूफ बनाने जा रही है। सिंतबर 2016 में उड़ी सेक्टर में आतंकियों के हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले में आतंकियों की गोली से ज्यादा आग की चपेट में आ जाने से सैनिकों की मौत हुई थी।

देश की सेना सीमावर्ती इलाकों में किसी मिशन के तहत तंबू लगा कर कैंप करती है। सेना के ये तंबू आतंकवादियों के सॉफ्ट टारगेट में हमेशा रहे हैं।

आतंकवादी अधिकतर रात को ही हमला करते हैं, जब जवान नींद में रहते हैं। इस स्थिति में ज्यादा केजुअल्टी होती है।

सेना के बेस कैंपों में लगातार रात को हो रहे हमलों से सरकार ने सबक लेते हुए भारत की ही कंपनी को फायर प्रूफ रेजिस्ट फैब्रिक बनाने का ऑर्डर दिया है।

इस मामले में देश के आयुध निर्माण बोर्ड ने कानपुर की एक कंपनी को फायर रेजिस्ट फैब्रिक(आग से बचने के लिए विशेष प्रकार का कपड़ा) बनाने का आर्डर दिया है।

यह कपड़ा तकनीकी तौर पर काफी एडवांस और आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सक्षम होगा।

LIVE TV