नई स्‍टडी उड़ा रही होश, बुढ्ढों में आई जवानी और नौजवान मुर्झा गए

सेक्सवाशिंगटन। एक तरफ जहां भारत में लोगों की सेक्स की इच्छा चरम पर पहुंचती जा रही है कि हर दिन बलात्कार की घटना सामने आती है, वहीँ अमेरिका के लोगों की सेक्स में दिलचस्पी ख़त्म होती जा रही है. जर्नल आर्काइव्ज़ ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में पब्लिश हुई एक नई स्टडी के मुताबिक एक अमेरिकी यूथ 1990 में जितनी बार सेक्स करता था उसकी तुलना में साल 2014 में नौ गुणा कमी आयी है। 1990 की शुरुआत से साल 2000 के बीच अमेरिकी अडल्ट साल में 60 से 65 बार सेक्स करते थे। लेकिन अब लगातार इन संख्या में कमी आती जा रही है।

विवाहित महिला पुरुष 1989 में जहां एक साल में 67 बार सेक्स करता था, वहीँ 2014 में इसकी संख्या घटकर 56 हो गई है। इसकी सबसे बड़ी है कि ज्यादातर लोग सिंगल रहना पसंद करते हैं। वहीं शादीशुदा लोगों की भी सेक्स में रूचि कम होती जा रही है।

कल्चरल बदलावों को भी एक वजह माना जा रहा है । अमेरिका के लोगों के पास अपने मनोरंजन और सुख साधन के लिए अब अलग-अलग माध्यम हैं जैसे- सोशल मीडिया, विडियो गेस, नेटफ्लिक्स आदि। नई पीढ़ी के लोग पुरानी पीढ़ी के लोगों की तुलना में कम सेक्स कर रहे हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में दो संभावनाओं से इनकार किया गया है- काम के बढ़ते घंटे और पॉर्नोग्राफी। हालांकि एक एजग्रुप के लोग जिनमें सेक्स को लेकर कोई कमी नहीं आयी है वह है 70 साल से ऊपर के लोग। इस उम्र के लोग 1989 में जहां 9 बार सेक्स करते थे वहीं, 2014 में यह संख्या बढ़कर 11 होग गई।

LIVE TV