सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष को खाने की वजह से हुई खून की उल्टी, कहा- रेस्टोरेंट के खिलाफ लूंगा एक्शन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और फिल्ममेकर पहलाज निहलानी करीब 1 महीने से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती रहे। फिलहाल उनकी तबियत में सुधार होता देख अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब उन्होंने अपनी तबियत खराब होने को लेकर जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि वह इस खबर को अस्पताल से बाहर नहीं आने देना चाहते थे लेकिन जागरुकता के लिहाज से उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, “लगभग एक महीने पहले मैं घर पर अकेला था। तभी अचानक से एक फिल्म की यूनिट के कुछ सदस्य मेरे यहां आए। देर होने के चलते मुझे सबके लिए बाहर से खाना ऑर्डर करना पड़ा था। मैं कभी बाहर का खाना नहीं खाता, इसलिए मेरा खाना घर पर बना था। लेकिन उस समय जो खाना रखा था वह सभी के लिए पर्याप्त नहीं था। ऐसे में हमने बाहर से खाना ऑर्डर मंगवाया।”

अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि, “हमने चिकन आर्डर किया। लेकिन जैसे ही मैंने चिकन को काटा, मुझे अंदाजा लग गया कि कुछ गड़बड़ है। लेकिन बाकी लोगों ने मुझे आश्वासन दिया कि यह ठीक है। तो हमने खा लिया। थोड़ी देर बाद सभी चले गए थे। तभी मुझे बेचैनी हुई और उल्टी हुई। उसके बाद मुझे थोड़ा लगा तो मैंने सोने की कोशिश की। लगभग 3 बजे मैंने खून की उल्टी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती करने पर पता चला कि यह क्रोनिक फूड पॉइजनिंग का मामला था।” जिसके चलते मुझे कुछ दिनों तक आईसीयू में रखा गया। उन्होंने जिस रेस्टोरेंट से फूड ऑर्डर किया था उसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम पैसे देकर खुद की मौत खरीद रहे हैं। ऐसे में हमें इन लोगों के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए।

LIVE TV