सूरत अग्निकांड: गुजरात बोर्ड ने आज घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, पर ये छात्राएं नहीं देख पायीं !

सूरत के तक्षशिला आर्केड के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग में 20 छात्रों की अपनी जान गंवानी पड़ी. जिनमें केवदिया यशवी दिनेशभाई, वर्षानी मानसी परवीनभाई और सुरानी हस्ती हितेशभाई का नाम भी शामिल हैं.

तीनों कक्षा 12वीं की छात्रा थीं. आज गुजरात बोर्ड ने उनका कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें तीनों छात्राओं ने अच्छे नंबर से परीक्षा में सफलता हासिल की है.

वहीं जहां आज के दिन उनके परिवार में खुशियों का माहौल होना था वहीं माता- पिता शोक में डूबे हुए हैं. जिनका दर्द हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते.

ये तीनों लडकियां 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा थीं. जिसके साथ ही वह तक्षशिला आर्केड के कोचिंग सेंटर में फाइन आर्ट्स में ट्युशन क्लास लेने जाती थी. हादसे के दौरान तीनों वहीं मौजूद थी.

तीनों पढ़ने में काफी होशियार थी. आपको बता दें, केवदिया यशवी दिनेशभाई ने 67.75 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उनके 700 में से 418 मार्क्स आए हैं.

वर्षानी मानसी ने कक्षा 12वीं में 52.03 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए है. उन्होंने 700 में 374 मार्क्स प्राप्त किए हैं.

वहीं सुरानी हस्ती हितेशभाई के 700 में 423 नंबर आए हैं. उन्होंने परीक्षा में 69.39 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. आपको बता दें, सूरत अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाली दृष्टि खूंट का भी आज कक्षा 12वीं के कॉमर्स के नतीजे जारी किए गए हैं.

 

अपनी इन रणनीतियों की वजह से 51 फीसदी वोट का जादुई आंकड़ा छू पाई BJP ! देखें क्या थी वो…

 

ये हैं मरने वालों के नाम

एशा रमेश खंडेला (17), जान्हवी मतुर वसोया (17), मीत दिलीप संघानी (17), हस्ती हितेश सुरानी (18), ईशा जॉन्टी कांकड़िया (15), अंश मनसुख ठुमर (18), जान्हवी महेश वेकरिया (17), वंशवि जयेश काननि (18), कृति ध्याला (18), दृष्टि खूंट (18), रूमी बलर (17), खुशाली किरीट, कोठड़िया (17), कृष्णा सुरेश भिकडिया (22), रूद्र डोंडा (18), ऋतू संजय साकरिया , दिनेश केवलिया, ग्रीष्मा गजेरा, निसर्ग कातरोडिया , मानसी वरसानी और एक अन्य.

 

ऐसे हुआ था हादसा

24 मई को 3 बजे के आस-पास गुजारत के सूरत की तक्षशिला इमारत में लगी आग लग गई थी. इस बिल्डिंग में कई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चल रहे हैं जिसमें बच्चे पढ़ने आते हैं. आग बिल्डिंग में आने जाने के लिए बनाई गई सीढ़ियों के पास रखे ट्रांसफॉर्मर में लगी थी.

जैसे ही आग लगी अंदर मौजूद छात्र उतरने के लिये नीचे पहुंचे. लेकिन बढ़ती हुई आग की लपटों को देखकर बच्चे और बाकी लोग चौथी मंजिल पर चले गए. वहीं आग इतनी भयानक थी कि कई बच्चों को अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कुदना पड़ा.

अवैध रूप से चल रहा था कोचिंग सेंटर

आपको बता दें, सूरत के सरथाना में 20 छात्रों की जान लेने वाला अग्निकांड तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग के उस फ्लोर पर हुआ, जो गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था. इस फ्लोर की छत को फाइबर से बनाया गया था. फाइबर में लगी आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई. इस मामले में सरथाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है.

 

LIVE TV