सूबे में शुरू हुई एक नई मुहीम, गरीबों का पेट भरने में मिलेगी आसानी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के डर से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। जिसकी वजह गरीब किसानों और मजदूरों को तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने उन गरीबों का पेट भरने के लिए एक नायव तरीका निकाला है।

गरीबों का पेट भरने

दरअसल यह कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है लेकिन जिला प्रशासन ने जिले में अनाज बैंक की शुरुआत की है। इसमें सभी व्यापारियों को 11 को 11 तरह के सामान जुटाने हैं। इसके लिए जिले में एक बैंक बनाया जाएगा जहां पर यह सारा सामान रखा जाएगा।

एकत्रित होने के बाद यह झोपड़-पट्टी और दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के बीच वितरित किया जाएगा. जिनकों यह समान पहुंचाने में घरों से दिक्कत हो रही है, उनके लिए अलग व्यवस्था भी की गयी है. इस काम के लिए एक अधिकारी और पांच गाड़ी भी तैनात की गयी है. जिनका एक नम्बर भी जारी किया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अनाज एकत्रित होने के बाद कई जगह चिह्नित की गई है. जहां गरीब, मजदूर और झोपड़ पट्टी वाले लोग रहते हैं. वहां जाकर हम लोगों के घर के बाहर समान रख देंगे, क्योंकि वितरण करने से भीड़ इकट्ठी होगी. इससे संक्रमण हो सकता है. इसीलिए इसे लोगों के घरों के बाहर रखकर घोषणा कर दिया जाएगा. इसका बैंक जैसा सिस्टम बनाया गया है. जैसे बैंक जनता से पैसा लेती है और उसे पब्लिक को देती है वही प्रक्रिया हमने भी अपनाया है.

बकरी के दूध के इतने सारे फायदे सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश….

उन्होंने कहा कि जनता से अपील की है हमें यह किट बनाकर दें. इसकी कीमत करीब 800 रूपये है. लेकिन हमें कैश नहीं चाहिए. दानदाता हमें यह किट बनाकर दें. आशुतोष ने बताया कि अभी तक 100 किट हम जनता तक बंटवा चुके हैं. डीएम ने इसके लिए दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं से सहायता की अपील भी की है.

LIVE TV