सुष्मिता सेन और ललित मोदी की एक “नई शुरुआत” ? ललित मोदी से पहले इन लोगो से रहा अफेयर , यहाँ जाने …

Karishma Singh

आईपीएल के पहले अध्यक्ष ललित मोदी ने ट्विटर पर अपनी और सुष्मिता सेन की तस्वीर साक्षा करते हुए लिखा ‘माई बेटर हाफ’| उनकी तस्वीरों ने सोशल मिडिया पर धूम मचा दी है | तस्वीरों को गुरुवार को सोशल मिडिया पर ट्वीटर पर शेयर किया गया |

Sushmita Sen And Lalit Modi Are Dating, Hints at Marriage in Romantic Post  - See Photos

मोदी, जो इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक थे, उन्होंने ट्वीट किया, “सिर्फ स्पष्टता के लिए। शादी नहीं की – बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह भी एक दिन होगा।” मोदी ने पहले मीनल सागरानी से शादी की थी, जिनसे उन्होंने 1991 के अक्टूबर में शादी की थी। उनके दो बच्चे एक साथ थे – बेटा रुचिर और बेटी आलिया। मोदी मीनल की पहली शादी से करीमा सगरानी के सौतेले पिता भी हैं। दुर्भाग्य से, मीनल ने 2018 में कैंसर से अपनी जान गंवा दी।

ललित मोदी से पहले इन लोगों के साथ था सुष्मिता सेन का अफेयर

Revealed! Sushmita Sen dated THESE men

ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन का अफेयर रोहमन शॉल से चल रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं।

Forgotten relationship: Vikram Bhatt speaks up abut extra-marital affair  with Sushmita Sen | Bollywood News – India TV

बॉलीवुड के डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ सुष्मिता सेन का नाम काफी चर्चा में रहा था। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘दस्तक’ के दौरान हुई था। उस वक्त सुष्मिता 21 साल की थीं और विक्रम भट्ट 27 साल के थे। 

From Vikram Bhatt to Wasim Akram before Rohman, Sushmita Sen had an affair  with these 5 people. From Vikram to Wasim Akram before Rohman, Sushmita Sen  had an affair. Patrika News |

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम जुड़ा चुका है। फिल्म ‘कर्मा और होली’ के दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा था। दोनों को कई पार्टियों साथ में स्पॉट किया गया था। 

Sushmita Sen Sanjay Narang | Sushmita Sen Affair: अनिल अंबानी तक के साथ  जुड़ चुका है सुष्मिता का नाम, इन 11 'ब्वॉयफ्रेंड' के बारे में नहीं जानते  होंगे आप | Gallery Photogallery

सुष्मिता सेन की संजय नारंग से भी नाम जुड़ चुका है। संजय एक होटेल व्यवसायी हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया। लेकिन सुष्मिता ने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की|

Why Sushmita Sen, Pakistani cricketer Wasim Akram broke up; here's what the  beauty queen said

पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम के साथ भी सुष्मिता का नाम काफी चर्चा में रहा। दोनों एक टीवी को साथ होस्ट करते थे और यहीं से प्यार बढ़ गया। हालांकि एक साल तक खबरों में रहने के बाद दोनों के अलग होने की खबरें आ गईं।

Sushmita Sen | Dating | Imtiyaz Khatri - Filmibeat

सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री के साथ भी मिंगल होने की खबरें आईं थी। उस वक्त 36 साल की सुष्मिता को 22 साल के इम्तियाज खत्री से प्यार हो गया था। 

Oh no! Sushmita Sen confirms breakup with her 11th boyfriend Rohman Shawl:  A look at her former failed relationships

बॉलीवुड डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ सुष्मिता सेन के नाम ने काफी चर्चा में रहा था। साल 2010 में रिलीज फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन और अजीज के बीच नजदीकियां बढ़ीं |

That too will happen': Lalit Modi on wedding plans with Sushmita Sen -  Movies News

रोहमन शॉल के बाद अब सुष्मिता सेन का नाम ललित मोदी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करने वाले है।

LIVE TV