सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के खिलाफ झूठ फैलाने वाले को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान मौत को चार महीने पूरे हो चुके है पर अभी तक दोनों की मौत की सच्चाई सामने नहीं आ पाई है। मामले में हर दिन कोई न कोई नई बात सामने आती रहती है। दोनों की मौत की जांच कर जांच ऐजंसीया अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बीते कुछ दिनों से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर खाफी अफवाये फलाई जा रही है।
हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने के लिए मुंबई पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली निवासी वकील पर सुशांत राजपूत और टेलेंट मैनेजर दिशा सालियान की मौत के पीछे साजिश होने जैसी झूठी थ्योरियां पेश करने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने जानकारी में आगे बताया, अपराध शाखा के साइबर सेल ने वकील विभोर आनंद को गुरूवार (15-10-2020)को गिरफ्तार कर लिया गया है ।