सुशांत ड्रग केस में रिया और भाई शौविक की बड़ी मुश्किलें, 20 अक्टूबर तक बड़ी न्यायिक हिरासत
सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को कोर्ट से मंगलवार को बड़ा झटका मिला है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक एक बार फिर से को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा । बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती समेत अन्य 18 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की मियाद आज खत्म हो रही है। ड्रग्स का यह एंगल अब पूरे बॉलीवुड को अपने चपेट में ले चुका है।
बता दें कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत अवस्था में मिले थे.मुंबई पुलिस ने ऑटोप्सी के आधार पर इसे सुसाइड का मामला बताया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर बहुत से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू है। हालांकि, पिछले हफ्ते सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का है।