‘सुरक्षा बलों ने कश्मीर में तोड़ी आतंकवाद की कमर’

श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ दी है और जो कुछ भी बचा हुआ है, उसका भी जल्द सफाया हो जाएगा। यहां एक कार्यक्रम के इतर मीडिया से बातचीत में मलिक ने कहा, “सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ दी है और जो कुछ अब भी बचा हुआ है, उसका जल्द ही सफाया हो जाएगा।”

हालिया आतंकी हमले के संदर्भ में राज्यपाल ने कहा, “उनपर(आतंकियों पर) अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए उनके आकाओं का भारी दबाव है और ऐसे हमलों से उनकी कुंठा प्रदर्शित होती है।”

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में पूर्व की सरकार की तुलना में उनका प्रशासन काफी सख्ती से आतंकवाद के साथ निपटने में कामयाब रहा है।

हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हाल ही में अनंतनाग में फिदायीन हमले जैसी छिटपुट घटना हो सकती है और कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस भी ऐसी घटनाओं को पूरी तरह रोकने में सफल नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकियों की भर्ती कम हुई है, जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी की घटना रुक गई है और कश्मीर में हिंसा में लिप्त लोगों समझ गए हैं कि इससे उनको कुछ नहीं मिलेगा।

‘महाराष्ट्र में पांच साल में कुपोषण से सबसे ज्यादा मौतें हुई’

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा हिंसा का मार्ग छोड़कर सामान्य जीवन जीने की तरफ लौट रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा, “दो युवक कल ही हिंसा का मार्ग छोड़कर वापस अपने परिवार के पास आए हैं।”

LIVE TV