राजनीतिक गलियारे में बाबरी मस्जिद के विवाद ने पकड़ा तूल, दिग्विजय सिंह ने उठाया मुद्दा…

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आने के बाद राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रिया आ रह है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने इसी के साथ एक सवाल भी पूछ लिया है. दिग्विजय ने लिखा कि SC ने बाबरी मस्जिद तोड़े जाने को गैरकानूनी बताया है, ऐसे में क्या अब दोषियों को सजा मिल पाएगी?

सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राम जन्मभूमि के निर्णय का सभी ने सम्मान किया हम आभारी हैं. कांग्रेस ने हमेशा से यही कहा था हर विवाद का हल संविधान द्वारा स्थापित कानून व नियमों के दायरे में ही खोजना चाहिए. विध्वंस और हिंसा का रास्ता किसी के हित में नहीं है.

दिग्विजय ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने रामजन्म भूमि फैसले में बाबरी मस्जिद को तोड़ने के कृत्य को ग़ैर क़ानूनी अपराध माना है. क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी? देखते हैं, 27 साल हो गए.’

दिग्विजय सिंह से पहले कांग्रेस की ओर से भी अयोध्या मामले पर बयान दिया गया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था और लोगों से शांतिपूर्ण स्वीकारने की अपील की थी.

Jio ने एक बार फिर ग्राहकों को दिया बड़ा झटका , अपने प्लान्स में किया बड़ा बदलाव…

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को जो फैसला दिया उसमें इस बात का जिक्र था. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1934 में मस्जिद को नुकसान पहुंचाना, 1949 में अपवित्र करना और 1992 में मस्जिद को गिराना कानून का उल्लंघन था. इसी पर अब दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है.

गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को बड़ी संख्या में कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिरा दिया था. इस मामले में कई नेताओं के खिलाफ ट्रायल भी चल रहा है , जिनमें बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य 13 का नाम शामिल है. मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और ट्रायल चल रहा है, लेकिन फैसला आना अभी बाकी है.

LIVE TV