सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा पीएम केयर फंड संबंधित मामला, न्यायलय में याचिका दायर

देश लगातार कोरोना महामारी से जुझ रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण देश के हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं। हर रोज देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है जो कि सरकार के लिए एक बेहद चिंताजनक विषय है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें पीएम केयर फंड को कोरोना वैक्सीन के लिए इस्तेमाल करने की मांग की गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण देश की हालत बेहद नाजुक है। जिसके मद्देनजर पीएम केयर फंड को कोरोना वैक्सीन के लिए ही नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों पर ऑक्सीजन इंस्टॉल करने और दूसरे जरूरी कार्यों में फंड की राशि को इस्तेमाल करने की मांग की गई है। यह जनहित याचिका कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दायर की गई है जिस पर उच्चतम न्यायलय का रुख करना अभी बाकी है।

LIVE TV