B’Day Special : आग से जले सुनील दत्त लेकिन नरगिस के दिल पर पड़े जख्मों के निशान

सुनील दत्तमुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील दत्त का आज जन्मदिन है. झेलम जिले के खुर्द गांव में 06 जून 1929 को बलराज रघुनाथ दत्त उर्फ सुनील दत्त का जन्म हुआ था. सुनील बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. सुनील सही मायने में बॉलीवुड के एंटी हीरो थे.

सुनील ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 1955 में फिल्म रेलवे प्लेटफार्म से की थी. लेकिन उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कुंदन, राजधानी, किस्मत का खेल और पायल जैसी कई बी ग्रेड फिल्मों मे अभिनय किया लेकिन कोई भी फिल्म सफल नहीं हुई.

सुनील की किस्मत साल में फिल्म मदर इंडिया से चमकी. उनका किरदार एंटी हीरो का था. फिल्मी करियर के साथ पर्सनल लाइफ का भी सितारा बुलंद हो गया.

फिल्म में नर्गिस के पुत्र का किरदार निभाया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस आग से घिर गयी थी और सुनील ने अपनी जान पर खेल कर उन्हें आग से बचा लिया.

सुनील काफी जल गए थे. उनके जख्मों के निशान नरगिस के दिल पर पड़े थे. इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

सुनील दत्त नरगिस को पिया कह के पुकारते थे. लव लेटर में एक-दूसरे को मार्लिन मुनरो और एल्विस प्रिंसले लिखा करते थे. वे एक-दूसरे को डार्लिंगजी भी कहते थे. सुनील दत्त को यह अच्छा नहीं लगता था कि पार्टियों नरगिस किसी और के चुटकुलों पर हंसें.

शादी के बाद सुनील ने कई सुपरहिट फिल्में दी. इसके बाद उनकी कई यादगार फिल्में आईं जिसमें सुजाता, रेशमा और शेरा, मिलन, नागिन, जानी दुश्मन, पड़ोसन, जैसी फिल्में मुख्य हैं. सुनील की फिल्म ‘यादें’ ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.

सुनील ने अपने बेटे संजय दत्त को भी साल 1981 में फिल्म रॉकी से लॉन्च किया. सुनील और संजय ने फिल्म मुन्ना भाई में साथ काम किया. सुनील ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है.

LIVE TV