सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हुए हमले से भड़की हरसिमरत कौर, कहा- पंजाब की जिम्मेदारी गैंगस्टरों के हाथ में!

शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर पंजाब के जलालाबाद में पथराव किया गया। इस घटना के बाद पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आकाली दल के कार्यकर्ताओं के उपर पथराव किया। वहीं इस मामले को लेकर अकाली दल की नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला बोला।

पथराव को लेकर हरसिमरत कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “पंजाब में जिस तरह का गुंडाराज है, मेरा ख्याल है अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है। पंजाब को आज गैंगस्टर चला रहे हैं। जिन लोगों को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है उनका ये हाल है तो आम जनता का क्या हाल होगा? आप समझ सकते हैं।”

हरसिमरत कौर के इन तीखे प्रश्नों का खुद पांजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने जवाब दिया। अपने जवाब में हरसिमरत के प्रश्नों पर प्रतिक्रिया करते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि, “दो शिरोमणि अकाली दल के नेता और दो कांग्रेस के नेता घायल हुए हैं। हम कुछ नहीं जानते हैं। पहले पुलिस को जांच करने दीजिए।”

LIVE TV