ISIS से निपटने के लिए सीरियाई सेना बनाएगी सबसे घातक सैन्य टुकड़ी

सीरियाई सेनादमिश्क। सीरियाई सेना ने मंगलवार को आतंकवाद से मुकाबले के लिए स्वयंसेवकों को मिलाकर पांचवीं सैन्य इकाई के गठन की घोषणा की है। सेना ने एक बयान में कहा कि इस नई इकाई के गठन से सीरिया के क्षेत्रों में सुरक्षा और स्थिरता बहाल होगी तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई बलों को समर्थन मिलेगा।

सीरियाई सेना बनाएगी सबसे घातक सैन्य टुकड़ी

बयान में कहा गया कि इस इकाई में सीरिया के प्रांत का कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है। इसके लिए स्वयंसेवकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और पहले से ही अनिवार्य सैन्य सेवा समाप्त कर चुका होना चाहिए।

बता दें, आज कल सीरिया में सेना और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के बीच भयंकर युद्ध चल रहा है| इस युद्ध में सीरियाई सेना आइएसआईएस पर भारी पड़ रही है|

LIVE TV