आज होगा सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा की याचिका पर फैसला…

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर फैसला सुनाएगा। वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा उनके अधिकार छीनने और जबरन छुट्टी पर भेजने के खिलाफ याचिका दायर की थी।

सरकार ने वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच विवाद सार्वजनिक होने के बाद यह कार्रवाई की थी।

सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने 6 दिसंबर को आलोक वर्मा, केंद्र और सीवीसी की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर भी सुनवाई की थी।

इस याचिका में राकेश अस्थाना समेत समेत सीबीआई अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अदालत की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की थी।

लोकसभा में आरक्षण पर मोदी की परीक्षा आज, क्या है मास्टरस्ट्रोक प्लान

वर्मा ने सीवीसी और कार्मिक विभाग के 23 अक्तूबर 2018 के कुल तीन आदेशों को निरस्त करने की मांग की है। उनका आरोप था कि ये आदेश क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर किए गए हैं।

साथ ही यह संविधान के मौलिक अधिकारों के विपरीत है।

 

LIVE TV