सीबीआई की पूछताछ में अपूर्वा ने खोले कई राज, नहीं करना चाहती थी शादी

मूलरूप से इंदौर निवासी अपूर्वा शुक्ला तिवारी का परिवार इंदौर में ही रहता है। पिता पद्माकर शुक्ला पेशे से वकील हैं। अपूर्वा ने भी वकालत की पढ़ाई की थी। 2017 में एक मैट्रीमोनियल साइट के जरिये 35 वर्षीय अपूर्वा की मुलाकात रोहित शेखर तिवारी से लखनऊ में हुई थी। दोनों एक दूसरे से मिले।

अपूर्वा तिवारी

अपूर्वा रोहित के परिवार व उसकी प्रॉपर्टी को देखकर उसे दिल दे बैठी। दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे। यहां तक दोनों एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशन में भी रहे, लेकिन कुछ दिन साथ में रहने के बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। दोनों ने शादी से भी इनकार कर दिया।

इस बीच अचानक मार्च 2018 में रोहित ने अपनी मां उज्जवला से कहा कि वह अपूर्वा से शादी करना चाहता है। दोनों इसके लिए राजी भी हैं। दोनों की मर्जी से 31 मार्च, 2018 को दोनों की दिल्ली में सगाई हो गई। 11 मई, 2018 को शादी हो गई, लेकिन शादी के पहले ही दिन दोनों के रिश्ते की कड़वाहट सामने आ गई।

गलत पायी गयी PM मोदी के बालाकोट बयान की शिकायत, चुनाव अधिकारी पर गिरी गाज

अपूर्वा को रोहित की घर में हैसियत और प्रॉपर्टी व आदतों की जानकारी हुई तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ा कि शादी के 18वें दिन अपूर्वा अपने पति को छोड़कर मायके इंदौर चली गई।

इसके बाद उसने ज्यादातर समय अपने मायके में बिताया। परिजनों के समझाने पर वह वापस घर तो आ गई, लेकिन रोहित के कमरे से अलग दूसरे कमरे में सोने लगी।

LIVE TV