
Riport- DILIP BAJPAI
महोबा – महोबा जिले में कानून राज कम जंगल राज ज्यादा हो गया है तभी तो एक के बाद एक वारदाते हो रही है । अपराधी बेख़ौफ़ सीओ आवास से चंद दूरी पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर देते है और किसी को भनक तक नही लगती इससे साफ जाहिर होता है कि महोबा पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति कितनी सजग है ।
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सेनापति मुहाल का है जहाँ रविन्द्र अनुरागी का शव मुहाल के ही रहने बाले काशी प्रसाद के मकान में पड़ा मिला । बताया जाता है कि मृतक रविन्द्र का किसी महिला से अबैध सम्बन्ध थे और देर रात आरोपियों ने रविन्द्र को पकड़कर एक मकान में ले गए।
जहां धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई और मकान का ताला लगाकर फरार हो गए यह सब वाक्या सी ओ आवास से कुछ ही दूरी पर हुआ लेकिन किसी को भनक तक नही लगी कई घन्टे बीत जाने के बाद पुलिस को युवक की हत्या की सूचना दी गई तब जाकर पुलिस हरकत में आई और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की तहकीकात में जुट गई ।
अब इन घरेलू तरीकों से बढ़ाये अपने चेहरे की रंगत , दो दिन में दिखेगा असर…
वही अपर पुलिस अधीक्षक इसे अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या बता रहे है लेकिन यह तो तय है कि हत्या की वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियो में बिल्कुल नही रहा |