सीएम शिवराज के परिवार की आई कोरोना रिपोर्ट,दो हफ्तों के लिए हुए क्वारनटीन

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पोजिटिव आने के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। जिससे पता चला है कि मुख्यमंत्री को कोरोना का मामूली संक्रमण है। उनमें ज्यादा संक्रमण नहीं फैला है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान का भी कोरोना परीक्षण कराया गया था। इन सभी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि मुख्यमंत्री के परिजनों ने सावधानी बरतते हुए खुद को दो हफ्तों के लिए क्वारनटीन कर लिया है।

वहीं CM शिवराज के परिजनों ने भी उनके संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि अपना टेस्ट जरूर करा लें। बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत के पहले सीएम हैं, जो कोरोना की चपेट में आये।

बता दे कि बीते दस दिनों में शिवराज के सम्पर्क में 500 से ज्यादा लोग आये थे। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि अन्य लोगों के संक्रमित होने की बात का पता चल सके और उनका टेस्ट करवाया जा सके।

LIVE TV