सपा को एक और झटका, सीएम योगी ने सिर्फ 27 दिनों में कर दिखाया ऐतिहासिक कारनामा

सीएम योगीलखनऊ। केंद्र सरकार और योगी सरकार के बीच शुक्रवार को हुए पॉवर फॉर ऑल करार को भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक बताया है।  करार का स्वागत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने शनिवार को कहा कि जिस काम को पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पिछले पांच साल में नहीं कर पायी थी, सीएम योगी ने उसे मात्र 27 दिन में पूरा कर दिया।

शलभ मणि ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार संकल्प पत्र के एक-एक पड़ाव को दिन प्रतिदिन पार कर रही है। किसानों की कर्ज माफी के बाद इस सरकार ने प्रदेश के हर घर को अब 24 घंटे बिजली देने का अपना वादा पूरा करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। अगले साल नवम्बर माह से पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुधारों की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है। बिजली से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए सरकार ने टोल फ्री फोन नंबर-1912 भी शुरू कर दिया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी राज में अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना अन्त्योदय साकार होने को है। समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति को भी अब सरकार की हर योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश में अब पहली बार दस हजार सोलर पॉवर वाले पंप लगेंगे। उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर एनर्जी एफीशिएंट बल्ब, पंखे व ट्यूबलाइट भी मिलेंगे।

LIVE TV