नागरिकता कानून पर बोले सीएम योगी, सीएए को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम

नागरिकता संशोधन कानून विरोध की आड़ में माहौल बिगाडऩे वालों को सख्त लहजे में चेताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई मुगालते में न रहे, कयामत के दिन नहीं आने वाले हैं.

सीएम योगी

आगजनी और तोड़फोड़ कर कानून को बंधक बनाने वाले अब मनमानी नहीं कर पाएंगे. विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान उन्होंने विपक्ष के रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि देश की छवि खराब करने वालों को आने वाली पीढिय़ां कभी माफ नहीं करेंगी.

नागरिकता कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है. इसे कांग्रेस ने बनाया था.  इसमें केवल एक संशोधन किया गया है.

ICC टेस्ट रैंकिंग में कोहली और पुजारा को हुआ नुकसान, दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट

नागरिकता देने की समय सीमा 11 वर्ष से घटाकर पांच वर्ष की गई है.  सीएम योगी ने सवाल भरे अंदाज में कहा कि वो कानून बनाएं तो कोई बात नहीं, हम संशोधन करे तो बवाल किया जा रहा है.  उन्होंने इसे समाज की अपूर्णीय क्षति और संविधान के साथ धोखा बताया.

 

LIVE TV