सीएम योगी ने किया नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा मेट्रो लाइन का उद्धाटन, देखें खासियत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। यह मेट्रो रूट आम लोगों के लिए 26 जनवरी से खुल जाएगा।

27 जनवरी से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे इस लाइन की सुविधा ली जा सकती है। यह ऐक्वा लाइन मेट्रो का पहला फेज़ है, जो नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 तक जाएगा। दूसरा फेज़ नोएडा सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क-5 तक जाएगा, जिसका काम 2021 तक पूरा होगा। फेज़ 1 रूट पर अगस्त 2018 से ट्रायल शुरू हो गया था।

पहले फेज़ में एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के बीच 29.7 किमी की दूरी तय करेगी। इस रूट में कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनमें से 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे। इन 21 में से 16 स्टेशन पर पार्किंग सुविधा भी रहेगी और हर मेट्रो ट्रेन में 4-4 कोच होंगे।

एक्वा मेट्रो के स्टेशन एन्वायरमेंट फ्रेंडली बनाए गए हैं। एक्वा लाइन का सिस्टम टिकटिंग वगैरह के मामले में दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) से काफी अलग है। एक्वा लाइन में डीएमआरसी वाला स्मार्ट कार्ड नहीं चलेगा।

इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में साइना, बाहर हुए श्रीकांत

दिल्ली-नोएडा में अभी मेट्रो पर निर्भर रहने वाले यात्रियों के लिए एक दिक्कत यह है कि एक्वा लाइन दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से नहीं जुड़ती है। इसके लिए आपको ब्लू लाइन के आखिरी स्टेशन ‘नोएडा सिटी सेंटर’ से कुछ दूर एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन तक जाना होगा।

LIVE TV