सीएम योगी दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए जुटा प्रशासन, कुंभ मेले जैसा होगा माहौल

रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या- 26 अक्तूबर को सीएम योगी के तीसरे दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है.राम नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव के कार्यक्रम में कुम्भ मेले जैसा माहौल होगा.

इस बार विदेशो से भी पर्यटक के शामिल होने की उम्मीद है इसलिए इस दीपावली पर्व के अवसर पर होने वाला दीपोत्सव पिछले वर्ष के सापेक्ष और भी बेहतर, भव्य और आकर्षक रूप में दिखेगी अयोध्या. यह आयोजन तीनो तक चलाया जाएगा और इस बार देश तमाम हिस्सों से लोग हिस्सा लेंगे उसके साथ विदेशो से भी अयोध्या में दीपावली मनाएंगे जिसको लेकर अब प्रदेश के विभागों में मंथन शुरू हो गया है.

इस दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए सम्बंधित विभागों को दिशा निर्देश दिया गए है.राम की पैडी पर चल कार्य को 30 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिया गया है इस बार के दीपोत्सव में राम की पैडी में सरयू की अविरल धारा बहेगी.जिला प्रशासन इस दीपोत्सव को प्रांतीयकृत मेले का रूप देने की कोशिश कर रहा है और इसके शासन को पत्र भी लिख गया है.

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अनुज झा ने आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी बैठक किया जिसमे सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए तैयारियों को समय से पूरा करने की बात कही और हिदायत भी दी कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बार कोरिया का हाईस्टैंडिंग दल सहित कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित होंगे।

ऐसे में जो कार्य गत वर्ष रह गए उन्हें इस बार पूरा किया जाएगा तथा सिंचाई विभाग सरयू खंड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लगभग 42 करोड़ रुपए के बजट से राम की पैड़ी से सम्बंधित योजना पर अमल के लिए एक माह के अंदर कार्यवाही शुरू कर दी जाए जिससे इस कार्य को समय से पूरा हो सके. वहीँ संस्कृति विभाग की जमीन के सम्बंधित होने वाली सभी कार्यवाही को अनिवार्य रुप से 30 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए गये है.अयोध्या में दीपोत्सव में इस बार 2 लाख ५० हज़ार हज़ार दीपो से अयोध्या के राम पैडी सहित सरयू घाटों जलाया जाएगा जो कि अवध विश्वविद्यालय के 55 सौ छात्र-छात्राओं को दीपोत्सव में लगाया जायेगा .

तीन दिन के दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या व फैजाबाद के सभी मन्दिरों की सजावट किया जायेगा , सरयू नदी के उस पार होगी आर्कषण आतिशबाजी, इस बार अयोध्या के साथ दीपोत्सव में गुप्तार घाट व भरत कुण्ड को भी शामिल किया जायेगा, दक्षिण कोरिया के हाई स्टेडिंग दल भी शामिल होने की संभावना है, दीपोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कोरियाई दल के कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ सहित चार अन्य देशों के रामलीला दल को रामलीला मंचन होगा .

गृह मंत्रालय ने एनआरसी की अंतिम सूची जारी की, 9 लाख लोग सूची से बाहर..

इसी तरह दीपोत्सव के पूर्व कुम्भ मेले की तर्ज पर हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पर्यटन स्थल व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगवाने, अयोध्या के दोनों ओवरब्रिज के दोनों तरफ भव्य लाइटिंग, फूल मालाओं से मंदिरों को सजाने, शोभायात्रा व झांकी को भव्य व आकर्षक बनाने सहित शोभायात्रा को फैजाबाद शहर से निकाले जाने की योजना को भी मूर्त रुप दिया जाना है..जिला प्रशासन इस दीपोत्सव को प्रांतीयकृत मेले का रूप देने की कोशिश कर रहा है और इसके शासन को पत्र भी लिख गया है.

LIVE TV